उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संकट की इस घड़ी में सरकार की पूरी सहानुभूति और समर्थन का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का सटीक आकलन करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक भी सौंपे।
स्थलीय और हवाई निरीक्षणमुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित कुंतारी लगा फाली और कुंतारी लगा सरपाणी का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा, धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसबारा और मोखमल्ला गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लिया। प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं ताकि प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद मिल सके।
अधिकारियों को सख्त निर्देशमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन-जीवन को सामान्य करने के लिए राहत कार्यों और बुनियादी सुविधाओं की बहाली में कोई कसर न छोड़ी जाए। उन्होंने बिजली, पेयजल और सड़क संपर्क को जल्द से जल्द बहाल करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन कार्यों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ प्राथमिकता पर पूरा किया जाए ताकि प्रभावित लोग जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।
नुकसान और राहत कार्यों का ब्योराचमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। अब तक 12 घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। इनमें से एक व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश और 11 को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर किया गया। कुंतारी लगा फाली, सरपाणी, धुर्मा, सेरा और मोख में करीब 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 15 गौशालाएं भी नष्ट हुई हैं। इसके अलावा, 8 पशु मृत और 40 पशु लापता हैं। प्रभावित क्षेत्रों में विस्तृत सर्वेक्षण चल रहा है, और लोगों को खाद्य सामग्री, आश्रय, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं।
साथ में मौजूद रहे ये नेताइस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम चमोली आर.के. पाण्डेय सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
You may also like
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एच-1बी वीजा शुल्क संकट के बीच इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना` ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब दो….
बंद कमरे में विधवा बहू कर रही थी ऐसी हरकत, देखते ही ससुर की निकली चीख… आधी रात को मचा तांडव
पथरी का ऑपेशन करते वक्त फटी आंत, छिपाई बात, मरीज की मौत... प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की करतूत सुन हिल जाएंगे
एच-1बी वीज़ा पर अब आई व्हाइट हाउस की सफ़ाई, भारत पर कैसे होगा असर