कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आठ मैचों में से सिर्फ तीन जीत के साथ इस समय संघर्ष कर रही है लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि गत चैंपियन के पास वापसी करने और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने का दमखम है।
केकेआर की मजबूत दिखने वाली बल्लेबाजी क्रम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए छह में से कम पांच जीतने होंगे।
मोईन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को यहां खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ हां, निश्चित रूप से (हम प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं)। मुंबई की भी शुरुआत खराब रही थी और अब वे लगातार चार मैच जीत चुके हैं और वे तेजी से आगे बढ़े हैं। हमें भी इसी तरह की मानसिकता रखनी होगी। हमने लगभग आधा सफर तय कर लिया है और हमें अब ज्यादातर मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।’’
इंग्लैंड के इस हरफनमौला ने कहा, ‘‘इस टीम ने दिखाया है कि वे रन बना सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए दृढ़ संकल्प और विश्वास की बहुत जरूरत है।’’
केकेआर को सबसे ज्यादा निराशा मध्यक्रम के बल्लेबाजों से हुई है। वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज बल्ले से प्रभावी योगदान देने में विफल रहे हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम अपने पिछले मैच में जीत के लिए 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 62 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने आखिरी आठ विकेट महज 33 रन के अंदर गवां दिये।
इससे पहले टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के लिए 239 रन का पीछा करते समय मजबूत स्थिति में थी लेकिन चार रन दूर रह गयी।
मोईन ने कहा, ‘‘ अभी कुछ समय पहले की बात है जब हम लगभग 240 रन का पीछा करने की स्थिति में थे। यह मानसिकता बनाये रखने के बारे में है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पिछले दो मैचों में जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे हम बहुत ज्यादा मैच नहीं जीत पाएंगे। यह उस दबाव को दूर करने और अपने कौशल को दिखाने के बारे में है।’’
मोईन ने कहा, ‘‘हमारी असली ताकत यह है कि हमारे पास सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी हैं जो बेहद आक्रामक हो सकते हैं। अजिंक्य (रहाणे) जैसे कलात्मक बल्लेबाज भी हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं। अंगकृष (रघुवंशी) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, और फिर वेंकी (वेंकटेश अय्यर), रिंकू (सिंह), मैं, (आंद्रे) रसेल, हमारे पास सब कुछ मौजूद है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास वास्तव में प्रतियोगिता में सबसे मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप में से एक है। अंगकृष और अजिंक्य जैसे कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक इकाई के रूप में हम अच्छा नहीं कर पाए हैं। यह सिर्फ इसे बदलने की बात है।’’ (भाषा)
You may also like
Uttarakhand: पत्नी से नहीं भरा मन तो रिटायर्ड फौजी अपनी बेटी के साथ करने लगा दुष्कर्म, फिर परेशान होकर...
12 Dead After Van Crashes Into Well in Mandsaur, Madhya Pradesh
थायरॉइड कैंसर का जड़ से खात्मा कर सकता है यह हर्ब्स
गुजरात के ठगों ने ऑनलाइन स्कैम से कमाए 60 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर में महिला का अजीब प्रदर्शन, सड़क पर निर्वस्त्र हुई